कानपुर, जन सामना। वी.वी.एन एंटरटेनमेंट के द्वारा नॉर्थ इंडिया फैशन फेस्ट का पहला ऑडिशन ट्री हाउस स्वरूप नगर में कराया गया। जिसमें मुख्य जज के रूप में रजत सिंह गौर, कुक स्पेस्लिस्ट नलिनी शर्मा, प्रिया खत्री, आदित्य उप्पल आदि मौजूद रहे। ऑडीशन में उत्तर प्रदेश से आकर लोगों ने प्रतिभाग लिया, इसमें परी सिंह, मोनिका, जानवी, भावना सिंह, विनय सिंह, रजनी शुक्ला आदि ने मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग में आपने अपने हुनर को दिखाया। मीडिया के कर्मियों को कोरोना वारियर्स सम्मानित किया गया। जिसमें इब्ने हसन जैदी, विपिन सिंह, प्रांजुल मिश्रा, स्वप्निल तिवारी, धीरेंद्र कुमार, अनुराग श्रीवास्तव,वी.वी.एन एंटरटेनमेंट की मीडिया प्रभारी साक्षी शर्मा, अब्दुल बारिक, अमित ठाकुर, देवेश तिवारी, इमरान खान, इमरान सिद्दीकी, विक्रम चौधरी, आकांक्षा चतुर्वेदी, प्राची राजेश्वरी, अन्नी शर्मा, सिमरन कौर, रक्षा सिंह आदि के साथ.साथ 40 अन्य मीडिया कर्मियों को भी सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के आयोजक विक्की बहल ने बताया कि नॉर्थ इंडिया फैशन फेस्ट का ग्रैंड फिनाले जनवरी में कानपुर में ही होगा। अगले चरण के ऑडिशन 29 नवंबर को लखनऊ में और 6 दिसंबर को नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में आयोजित किए जाएंगे।और यह भी बताया कि जिन प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया जाएगा उन लोगो को कार्यक्रम में कैलेंडर शूट व वेब सिरीज में काम करने का मौका दिया जाएगा|
Home » मुख्य समाचार » North India Fashion Fest का पहला ऑडिशन संपन्न, लोगों ने दिखायाअपनी प्रतिभा का हुनर