Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद ने डा0 अम्बेडकर जयंती पर जनपदवासियों को दी शुभकामनाये

सांसद ने डा0 अम्बेडकर जयंती पर जनपदवासियों को दी शुभकामनाये

2017.04.14 12 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश दिवाकर ने भारतरत्न डा0 भीमराम अम्बेडकर जयंती पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज में समरसता कायम रखकर डा0 अम्बेडकर के सपने को पूरा करने के लिये लोगों का आव्हान किया। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने डा0 अम्बेडकर जयंती पर डिजिटल पेमेंट को बढावा देकर आधुनिक भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिये जनपदवासियों से अपील की। आज कलक्टेªट एवं विकास भवन में आयोजित डिजि-धन मेला में डिजिटल पेमेंट को बढावा के लिये व्यापारियों, किसानों एवं जनसामान्य को डिजिटली इनेबिल किया गया। आज विकास भवन में सांसद राजेश दिवाकर, विधायक हरीशंकर माहौर, वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय एवं जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने डा0भीमराम अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और उन्हें श्रृद्धापूूर्वक नमन कर डिजि-धन मेला का शुभारंभ किया। सांसद राजेश दिवाकर ने भारतरत्न डा0भीमराम अम्बेडकर की 126 वीं जयंती पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के निर्माण में कानून के ज्ञाता डा0 अम्बेडकर के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व में अनेक देशों ने डा0अम्बेडकर के संदेश को आत्मसात कर समाज में समरसता को आगे बढाया। विधायक हरीशंकर माहौर और वीरेन्द्र सिंह राणा ने डा0 अम्बेडकर को श्रृद्धासुमन अर्पित किये और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने समाज में समरसता का संदेश देकर देश को आगे बढाने का काम किया। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने डा0 अम्बेडकर को नमन किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से नगदी लेनदेन में कमी लाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि डिजिटल पेमेन्ट सुरक्षा और पारदर्शिता के लिये बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने राष्ट्रव्यापी तरक्की की दौड में बने रहने के लिये आधुनिक तकनीक और तौरतरीके अपनाने के लिये जनपदवासियों से अपील की। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने डा0 भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए देश में समरसता कायम रखने के लिये डा0अम्बेडकर के आदर्शो को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया। कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन में आयोजित डिजि-धन मेला के दौरान वीडियो प्रोजेक्टर एवं टेलीवीजन के माध्यम से दूरदर्शन पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव टैलीकास्ट का सीधा प्रसारण किया गया। डिजीटल पेमेंट को बढावा देने के लिये कलेक्ट्रेट में आयोजित डिजि-धन मेला में वरिष्ठ प्रबंधक सिंडीकेट बैंक अनिलकुमार गुप्ता तथा विकास भवन में जिला अग्रणी प्रबंधक एके सक्सैना के निर्देशन में बैंककर्मियों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, किसानों, अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के मोबाईल में भीम एप डाउनलोड किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि रामवीर परमार, मुकेश पौरूष, दिलीप पोद्दार, कप्तान सिंह ठेनुआ, रामकुमार वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि,विभागीय अधिकारी,बैंक प्रबंधक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।