सासनी/हाथरस, जन सामना। सासनी-जलेसर मार्ग स्थित गांव किशनगढी के निकट केनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बेरोजगार युवाओं को 9 नवंबर दिन सोमवार से मोटर ड्राईविंग का प्रशि़क्षण दिया जाएगा। जिसमें युवा स्वावलंबी बनकर अपना स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे।संस्थान के निदेशक छोटेलाल ने बताया कि कोरानाकाल में प्रत्येक व्यक्ति अपने निजी वाहन से ही सफर करना पसंद कर रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्र पर बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोटर चालक की बढती मांग को लेकर बेरोजगार युवा अब बेरोजगारी से दूर हटकर शीघ्र की रोजगार की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद बैंक भी रोजगार हेतु वित्तीय सहायता देने में पूरी मदद करेेगी। प्रशिक्षण अधिकारी एनके सेंगर ने बताया कि इस तीस दिवसीय प्रशिक्षण में कार ड्राईविंग अभ्यास, के साथ यातायात नियमों तथा मोटर अधिनियम एक्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, कार इंजन मेंटीनेंस, यातायात संकेत, रोड लाईन आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षणार्थी के लिए खानपान तथा किताबों के साथ निःशुल्क रहने की सुविधा उपलब्ध है। सेंगर ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी की आयु 14 से 15 वर्ष होनी चाहिए। वह अपने शिक्षा संबधित दस्तावेज तथा आधार एवं फोटो लेकर संस्था में अपना नामांकन करा सकते है।