Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आबकारी विभाग ने करछना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

आबकारी विभाग ने करछना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज, जन सामना। आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशन पर प्रदेश में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 07.11. 2020 को आबकारी विभाग द्वारा हतिगन अंतर्गत घूरपुर थाना व नैनी थाने के अंतर्गत अरैल ग्राम में अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक करछना द्वारा संयुक्त टीम एसएसएसएफ प्रयागराज के साथ ताबडतोड दबिश की कार्यवाही की गई एकच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ निर्मित लहन प्लास्टिक के जरीकेन मे खेतो के बीच में व गड्डो में छिपा कर रखा गया था। मौके से 12 भट्टियाँ को नष्ट करते हुए शराब बनाने का उपकरण जब्त किए गए। मौके से लगभग 150 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और लगभग 5500 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को मौके पे नष्ट किया गया । दबिश के दौरान मंजीत पुत्र जीवन लाल नि० हतिगन थाना घूरपुर,खिन्नी लाल पुत्र पुरषोत्तम लाल, मुन्नी देवी पति हरिश्चन्द्र नि० अरैल थाना नैनी तीन गिरफ्तार व कुल 5 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कराये गये।