कोविड गाइडलाइन के तहत खतौनी की प्रति सम्बन्धित व्यक्ति को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराये उपलब्ध: डा0 दिनेश चन्द्र
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने अविवादित वरासत के प्रकरणों में अभियान चलाकर समयवद्ध रूप से वरासत दर्ज कराये जाने एवं खतौनी की प्रति सम्बन्धित व्यक्ति को वितरित किये जाने तथा खतौनी वितरित करते समय जियो टैग फोटो संरक्षित किये जाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिये है।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वरासत के ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 8412 दावे प्राप्त हुए है, जिसमें 6333 दावे निस्तारित किये गये है तथा कुल 2079 दावे निस्तारण हेतु लम्बित है। जिलाधिकारी ने आपत्तिजनक स्थिति होने पर नाराजगी जाहिर व्यक्त की। तहसील अकबरपुर को छोड़कर किसी भी तहसील द्वारा ऑनलाइन वरासत के प्रकरणों के निस्तारण में अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है। ऑनलाइन पोर्टल पर अभी तक अविवादित सरासत के प्रकरणें की संख्या अत्यन्त कम है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि अविवादित वरासत के प्रकरणों में अभियान चलाकर समयवद्ध रूप से वरासत खतौनी में दर्ज करवायें तथा खतौनी की प्रति सम्बन्धित व्यक्ति को वितरित करायी जायें तथा खतौनी वितरित करते समय जियो टैग फोटो संरक्षित कर ली जाये। आनलाइन दर्ज की गयी अविवादित वरासत की समीक्षा प्रतिदिन की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कोविड गाइडलाइन के अन्तर्गत 50 से 100 के मध्य लाभार्थियों को एकत्र कर जनप्रतिनिधियों से खतौनियों का वितरण सहसील सभागार में कराये व अवगत भी कराया जाये।
Home » मुख्य समाचार » अविवादित वरासत के प्रकरणों में अभियान चलाकर समयवद्ध रूप से वरासत खतौनी में करायें दर्ज: डीएम