कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने नबीपुर केन्द्रीय विद्यालय में संचालित कोविड एल-1 अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बाहर सोलिड वेस्ट पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोलिड वेस्ट को हटाये जाने के निर्देश दिये तथा कहा कि कोविड अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए भर्ती मरीजों के खाने, पीने व दवा, स्वास्थ्य परीक्षण आदि की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों व चिकित्सकों से वाॅकी टाॅकी से हाल चाल लिया। जिस पर सभी मरीजों व चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थायें ठीक है। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड अस्पताल में जो भी मरीज है उनका ऑक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल, इन्फ्राथर्मो मीटर से उनका तापमान, हर चार घण्टे में लेते रहे अगर किसी का आक्सीजन लेवल घटता है तो उसे तत्काल एल-2 अस्पताल में भर्ती कराने की कार्यवाही की जाये। वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डा0 तिवारी द्वारा बताया गया कि हर चार घण्टे में आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल व तापमान लिया जाता है तथा किसी प्रकार की काई समस्या नही है। वहीं जिलाधिकारी ने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एल-1 अस्पताल मेें तैनात सभी चिकित्सक, सफाई कर्मचारी, इनर कोर में तैनात डा0 प्रयांग तिवारी ड्यूटी पर उपस्थित मिले तथा उनके द्वारा अच्छा कार्य करने की सराहना की। इस मौके पर चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।