हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता के बीती रात्रि को हाथरस होकर गुजरने पर उनका अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी सुमित वार्ष्णेय द्वारा शहर के सासनी गेट चैराहा पर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता बीती रात्रि को हाथरस होकर गुजर रहे थे, जिसकी सूचना अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी सुमित वार्ष्णेय को मिलने पर उन्होंने तत्काल नगर विकास राज्यमंत्री से संपर्क कर उनके काफिले को शहर के सासनी गेट चैराहे पर रोक लिया और उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर वैश्य समाज के तमाम लोग मौजूद थे।
Home » मुख्य समाचार » भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष ने नगर विकास राज्य मंत्री का किया स्वागत