हाथरस, जन सामना। जनपद में पुलिस प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है| अपराधियों पर रोज शिकंजा कस रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी अभी अपराधियों के हौंसले पस्त दिखाई नहीं दे रहे हैं| बीती रात्रि को एक युवक से बाइक सवार झपट्टा मार गैंग के दो अज्ञात युवक तमंचे की नोंक पर हजारों रुपए कीमत का मोबाइल छीन कर ले गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में नवल वार्ष्णेय पुत्र गणेश कुमार वार्ष्णेय निवासी मेंडू गेट पुलिस चौकी के पास ने कहां है कि वह बीती रात्रि को लगभग 7.45 बजे शहर के जामा मस्जिद चौराहा के पास स्थित हींग फैक्ट्री के पास से पैदल जा रहा था, तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लड़के आए जिनके मुंह अगोछा व मास्क से ढके हुए थे| आते ही उसे तमंचा दिखाकर उसकी जेब में रखे हजारों रुपए कीमत के वीवो कंपनी के मोबाइल सेट को छीन कर ले गए। उक्त युवक से मोबाइल छीनने की घटना से क्षेत्र में भारी खलबली सी मच गई और पीड़ित ने तत्काल कोतवाली पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।