Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या

सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या

हमीरपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने आज अज्ञात कारणों के चलते करीब शाम 4.00 बजे खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना जमुना घाट निवासी संजय विश्वकर्मा लोहार समाजवादी पार्टी से युवजन सभा के जिला अध्यक्ष थे। खबर लिखने तक उनकी आत्महत्या करने की कोई ठोस वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताते हैं कि संजय विश्वकर्मा के 3 बच्चे और उनकी पत्नी हैं। घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद रहा तथा पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। उनके बच्चों तथा पत्नी सहित अन्य परिजनों का इस गमगीन घटना से रो.रो कर बुरा हाल है।