Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोलिंग बूथों का अपर आयुक्त ने लिया जायजा

पोलिंग बूथों का अपर आयुक्त ने लिया जायजा

हाथरस, जन सामना।  पूरे प्रदेश के साथ आगरा खंड स्नातक क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक एमएलसी पदों के लिए आयोजित चुनाव मतदान में जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया वहीं चुनाव पर्यवेक्षक एवं आईएएस अधिकारी नीना शर्मा द्वारा बागला इंटर कॉलेज व विकास खंड हाथरस के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। जबकि अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त द्वारा भी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया और उक्त अधिकारियों द्वारा बूथों का निरीक्षण करते हुए कोविड के नियमों का पालन करने एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो रहे मतदान की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा भी साथ थे।  एमएलसी प्रत्याशियों के लिए मतदान में शाम 4 बजे तक शिक्षक प्रत्याशियों के लिए 60.80 प्रतिशत मतदान जबकि स्नातक प्रत्याशियों के लिए 36.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि कुल मतदान 40.78 प्रतिशत हो चुका था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शिक्षक एमएलसी पद के लिये 16 प्रत्याशी व एमएलसी स्नातक के लिये 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।