रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। भारतीय थल सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत्त होकर घर वापस आने पर एक सैनिक का रसूलाबाद में जनता द्वारा फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। हवलदार धीरेंद्र सिंह ने सेवा दौरान कश्मीर घाटी सहित राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यो में आतंकवाद के खिलाफ समय समय पर भारतीय सेना द्वारा चलाये गए, अभियानों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर आतंकवादियों के छक्के छुड़ाने में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। हवलदार धीरेंद्र सिंह फिलहाल हिमांचल प्रदेश से लगती चीन की सीमा पर तैनात थे।सेवानिवृत होकर घर वापस आने पर रसूलाबाद वासियों ने अपने जांबाज सैनिक की भव्य अगवानी कर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर परिवारी जनो के आलावा सैन्य कर्मी प्रियम द्विवेदी, पूर्व सैनिक हर्ष कुमार द्विवेदी, रसूल अहमद, कमल कुमार सिंह गौर, सब इंस्पेक्टर पीएसी अजय सिंह गौर, अनिल कुमार सिंह हवलदार, कुंवर रब्बानी खान, सौरभ तिवारी, एहतिशाम खान उर्फ भोलू पुष्पेंद्र सिंह आनन्द सिंह गौर सहित सैकड़ों नगर वासी मौजूद रहे।