फिरोजाबाद,जन सामना। सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नारी जागरण सेवा संस्थान द्वारा इस्लामियाॅ इंटर काॅलेज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों यातायात के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन इस्लामियाॅ इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें एवं दो पहिया वाहन चालक हैलमेंट लगाऐ। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस दौरान कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह ने कहा कि जब बच्चों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जाये तो ड्राइविंग लाइसेंस बनबाकर ही गाड़ी चलाए। संस्था अध्यक्ष गीता शर्मा ने अंत में सभी आंगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान वीके शर्मा, अबूजर, जुल्फिकार उद्दीन कुरैशी, गुलाम अशरफ, दिलशाद इलाही, हादी जावेद, जीमल, अशरफ अली, श्रवण कुमार शर्मा, आजाद अहमद, अतहर नसीर कुरैशी आदि मौजूद रहे।