Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार हेतु पुरुष व महिला खिलाड़ी करें आवेदन

लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार हेतु पुरुष व महिला खिलाड़ी करें आवेदन

कानपुर देहात। वर्ष 2020 21 में लक्ष्मण/रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार 2019-20 के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए उनकी उपलब्धि के आधार पर दिव्यांग जन, सामान्य वर्ग तथा वैटर्न वर्ग को शासन द्वारा सम्मानित किया जाना है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि उक्त के संबंध में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को योग्यता के आधार पर आहतार्ह रखने वाले खिलाड़ियों को चयनित किया जाना है। जिसमें खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का वास्तविक मूल निवासी होना चाहिए। खिलाड़ी को कम से कम लगातार तीन बार प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहा हो और राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में भाग लिया हो और उसके द्वारा उसी वर्ष में पदक अर्जित किया हो यदि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया हो। यदि कोई खिलाडी राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया हो तो ओलंपिक गेम्स, विश्व चैंपियनशिप, एवं कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, शैफ गेम्स में प्रतिभाग करता है उसे भी पात्र माना जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ देना होगा कि वह कभी किसी प्रतियोगिता चैंपियनशिप का आयोजन में मादक पदार्थों के सेवन में भागीदारी नहीं रहा है और न ही उसे दोषी पाया गया है कि वह न्यायालय द्वारा किसी विवाद में दोषी नहीं पाया गया है और न ही वह यौन उत्पीड़न से संबंधित किसी आरोप में दोषी पाया गया है। उक्त पात्रता रखने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा पुरुष खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार एवं महिला खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार में सम्मिलित 31 खेलों में सम्मानित की जाएंगे। एक व्यक्ति को एक ही बार पुरस्कृत किया जाएगा। मरणोपरांत भी दिया जा सकता है एवं उक्त पुरस्कार हेतु निर्धारित आयु सीमा 40 वर्ष है तथा वैटरन वर्ग में जिस वर्ग के लिए आवेदन किया जा रहा है। उस वर्ष खिलाडी को 1 अप्रैल को 40 वर्ष या उससे अधिक होने पर पात्रता मान्य होगी। विस्तृत जानकारी के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।