Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने कुलपति को भेजा ज्ञापन

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने कुलपति को भेजा ज्ञापन

फिरोजाबाद,जन सामना। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वाराएस.आर.के. महाविद्यालय में बी.ए. एवं बी.कॉम विभाग में सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर कुलपति को संबोधित एक ज्ञापन प्राचार्य प्रभाष्कर राय को सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द सीट बढ़ाने की मांग की।
विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा के एस आर के महाविद्यालय में जल्द से जल्द बी.ए. व बी.कॉम दोनों विभागों में सीट बढ़ाई जाए। क्योंकि दिसंबर माह चल रहा है और मार्च या अप्रैल में परीक्षाएं भी होनी है। इस कारण वह सैकड़ों छात्र-छात्राएं जो दाखिले से वंचित रह गए हैं उनके भविष्य से खिलवाड़ न करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीट बढ़ाई जाएं। आर.वी.एम. फिरोजाबाद के इकाई अध्यक्ष सौरव राठौर ने कहा कि इस कोरोना महामारी के समय में हर व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। नगर के सैकड़ों गरीब, असहाय छात्र-छात्राएं जो कि अद्र्वसरकारी महाविद्यालयों की अत्यधिक फीस के कारण उन में दाखिला लेने में असमर्थ हैं। उन छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एस.आर.के. महाविद्यालय में सीट बढ़ोतरी कराई जाए। अन्यथा की स्थिति में हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में दीपक कुशवाहा, सनी प्रजापति, दिव्यांशु शर्मा, वरुण कटारा, शिवम पांडे, रमन बाल्मीकि, शिवम कुमार, पुष्पेंद्र गुर्जर, सत्यनारायण शर्मा, अर्पित जैन, गौरव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।