Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को दो विकेट से हराया

पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को दो विकेट से हराया

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें पत्रकार एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट से मैच जीत ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच जीतने के बाद खिलाड़ी उत्साह से सराबोर हो गये।
मैत्री मैच के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बेटिंग कर मैत्री मैच का शुभारंभ किया। डीएम ने टॉस उछाला और पत्रकार एकादश के कप्तान दिनेश वशिष्ठ ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में प्रशासन एकादश की टीम 139 रन बना कर ऑल आउट हो गई। प्रशासन एकादश की तरफ से सर्वाधिक 32 रन गौरव यादव ने बनाए। जबकि मनोज गुप्ता ने 16 और नक्षत्र ने 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवर की लास्ट बॉल पर दो बिकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया। पत्रकार एकादश की तरफ से सचिन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए और दो विकेट लिए। सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। विजेता ट्राफी पत्रकार एकादश के कप्तान को तहसीलदार अमित कुमार ने प्रदान की, जबकि उपविजेता ट्राफी प्रशासन एकादश के कप्तान एसडीएम देवेंद्र सिंह को एके कॉलेज के क्रीड़ा विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश यादव ने दी। मैच के समापन पर मैत्री मैच के आयोजक उप जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैच का उद्देश्य युवाओं में मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और दर्शक दीर्घा में बैठे युवक-युवतियों जिन्होंने 18 वर्ष आयु पूर्ण कर ली। उनसे मतदाता पहचान पत्र बनवाने का आह्वान किया ।