Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना योद्धाओं को  श्याम सेना ने किया सम्मानित

कोरोना योद्धाओं को  श्याम सेना ने किया सम्मानित

हाथरस,जन सामना। श्याम सेना संगठन ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश मीणा व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे राधे महाराज तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्वेता दिवाकर के आह्वान पर ऐसे सभी योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने कॉरोना महामारी में समाज की सेवा की और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जैसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश मीणा व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि श्याम सेना संगठन बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, प्रदेश अध्यक्ष आलोक गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रदेश मंत्री लोकेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी आकाश सिंह व अरविंद दिवाकर तथा जिला अध्यक्ष शिवम् अग्रवाल उपस्थित रहे।