कानपुर देहात। जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों (प्राथमिक पाठशाला, उच्च प्राथमिक पाठशाला, हाईस्कूल, इण्टर मीडिएट, महाविद्यालय, आई0टी0आई0, टेक्निकल कालेज आदि को जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों को केवाईसी की कार्यवाही की जानी है। जिसके सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा बी0आर0सी0 स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झींझक व रसूलाबाद विकास खण्ड में 10 व 11 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन होगा। इसी प्रकार राजपुर व अमरौधा विकास खण्ड में दिनांक 14 व 15 दिसम्बर को, मैथा में 16 व 17 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षण संस्थाओं द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर के0वाई0सी0 सत्यापन का कार्य नहीं कराया है वह प्रधानाचार्य, प्राचार्य अपना आई0डी0 प्रूफ (आधार/डी0एल0) की छायाप्रति, एक फोटो सहित अपने नजदीकी बी0आर0सी0 कैम्प कार्यालय में उपस्थित होकर के0वाई0सी0 का कार्य पूर्ण कराये।