Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा नगर कमेटी ने मनाया सुशासन दिवस

भाजपा नगर कमेटी ने मनाया सुशासन दिवस

हाथरस,जन सामना।  भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी द्वारा नगर भाजपा कैंप कार्यालय अटल बिहारी मार्ग सरक्यूलर रोड पर शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 95 वीं जयंती के शुभ अवसर पर सुशासन दिवस मनाया गया। जिसमें वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी वक्ताओं ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और आज भारतीय जनता पार्टी पं. अटल बिहारी वाजपेयी जी के मार्गदर्शन के कारण ही शिखर की ओर अग्रसर है और पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को साकार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संकल्पित हैं।  वक्ताओं में उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, मुकेश सोनी, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता कप्तान, विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अखिलेश गुप्ता, शालिनी पाठक थीं। इस अवसर पर अर्जुन बाल्मीकि, रजत अग्रवाल, भूपेंद्र कौशिक, धीरज जैन, सुनील वर्मा एड., बबीता वर्मा, रमेश राजपूत, सुचेता जॉन, करण वाष्र्णेय, हरीश सेंगर, सुनीत आर्य, अंकित गौड़, दिलीप चौधरी, मुकेश सोनी, दुर्गेश वर्मा, अमित गुप्ता भोला, हैप्पी आत्रे, मनीष अग्रवाल पीपा, विवेक महाजन, विपुल सिंघानिया, लीलावती पुंडीर, अंजू उपाध्याय, संतोष जोशी, ठाकुर नरेश सिंह, हुमायूं खान, पूनम शर्मा, राजकुमारी चौहान, प्रमोद कुमारी सैंगर, अमित ठाकुर, यतेंद्र वार्ष्णेय अजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।