Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों द्वारा शिकायती मामलों को निस्तारित करने के निर्देश

पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों द्वारा शिकायती मामलों को निस्तारित करने के निर्देश

हाथरस, जन सामना। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु समिति की बैठक उप जिलाधिकारी अंजली गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के द्वारा प्रस्तुत शिकायती मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को पे्रषित करते हुयेे ससमय कार्यवाही करते हुये निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों का अमूल्य योगदान है। उन्होंने देश के सैनिकों को अनुशासित सिपाही बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपने अनुशासित जीवन से समाज में अमन-चैन का माहौल बनाने में सक्रिय योगदान दें। उन्होने पूर्व सैनिकों से कहा है कि वे जहाॅ भी रहते हों, अपनी महान सेवाओं के अनुभवों से समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करें, राष्ट्र के प्रति यही उनका बहुमूल्य योगदान होगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा सैनिक आश्रितों की समस्याओं के प्रति जिला प्रशासन की संवेदनशील है उनकी समस्या-शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जायेगा। विभाग द्वारा की गयी कार्यवही के बारे में जानकारी देते हुये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर प्रमोद कुमार ने बताया कि नवम्बर 2020 में सेना से सेवानिवृत्त 21 सैनिकों व सैनिक विधवाओं का नाम जिला सैनिक कल्याण द्वारा पंजीकृत किया गया है तथा उनकों पहचान पत्र व रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किये गये हैं। भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को उत्तर प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार व उनकें उपक्रमों में धोषित कोटे में आरक्षण के तहत रोजगार दिलवाने के सम्बन्ध में 2 सैनिकों का नाम डीजीआर नई दिल्ली को प्रेषण किया गया। 5 सैनिकों का चयन निगम द्वारा बिजली विभाग में किया गया है। भूतपूर्व सैनिकों को उनके योग्यता के अनुसार शिक्षा क्षेत्र में बी.एड. व बी.टी.सी. कोर्स में दाखिला दिलवाने हेतु बी.एड.-2, सेवारत सैनिकों से प्राप्त 6 आवेदनों पत्रों को पुलिस व प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिये प्रेषित किया गया। पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सैन्य पेंशन, मेडिकल पेंशन, पारिवारिक पेंशन व सेना द्वारा देय अन्य लाभों का भुगतान संबंधित कार्यवाही का निस्तारण। सैनिको व शहीद सैनिकों के आश्रितों को आईटीआई, पाॅलिटैक्निक, इंजीनियरिग, मेडिकल व यूनीवर्सिटी में दाखिला हेतु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना। विवरण-पाॅलीटैक्निक-2, इंन्जीनियरिंग-6,दिल्ली युनीवर्सिटी-5, मेडीकल-2, भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के बच्चों का सम्बन्धित रिकार्ड आफिस में नाम दर्ज हेतु पार्ट टॅू आॅर्डर की कार्यवाही करना। जनपद के वीरता पुरस्कार अंलकृत सैनिकों व शहीद सैनिकों की पत्नियों को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार राशि दिलवाना। वित्तीय वर्ष 2020-21 का भुगतान कर दिया गया है। जनपद की वीरता पुरस्कार सैनिको की संख्या 14 है। जनपद के द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों व उनकी पत्नियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देय रूपये 6000 प्रति माह की दर से माह सितम्बर 2020 तक 9 द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों व उनकी पत्नियों को पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। जनपद के कारिगल शहीद के आश्रितों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देय प्रतिमाह 7500 रूपये पत्नी को व 5000 रूपये माता-पिता को पेंशन का वितरण अप्रैल 2019 तक का भुगतान कर दिया गया है।