हाथरस,जन सामना। नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा व लेखाकार उषा सक्सेना के निर्देशन में गिजरौली में स्वच्छता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। युवा समाजसेवी रितु गौतम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी का रुझान साफ सफाई की तरफ हुआ है। हमें अपना घर ही नहीं अपने गांव व अपने आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखने की जरूरत है। कूड़े को किसी भी बाहर खुले स्थान में न फेंके। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव में हर परिवार के लिए शौचालय की व्यवस्था की गई। डस्टबिन की व्यवस्था की गई है। हमारा दायित्व है कि हम उन शौचालयों का प्रयोग करें, बाहर खुले में न जाएं। बाहर जाने के कारण अनेकों प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती हैं। जिससे बच्चे, बुजुर्ग, सभी समुदाय पीड़ित होते हैं। इस मौके पर पूजा, नीलम, रश्मि, मीनू, प्रियंका, किंजल, रेनू, पूनम, कुमकुम, बुलबुल, निशा, दिव्या, अनु, विमल, तरुण, ललित, सनी, हरिदत्त आदि मौजूद थे।