Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री ने युवक एवं महिला मंगल दलों से किया वर्चुअल संवाद

मुख्यमंत्री ने युवक एवं महिला मंगल दलों से किया वर्चुअल संवाद

कानपुर नगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आज मुख्यमंत्री के वर्चुअल रूप में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम के आलोक में जनपद कानपुर नगर की ग्राम पंचायतों में गठित युवक/महिला मंगल दलों के 10 युवाओं को एन आई0सी0 कलेक्ट्रेट कानपुर नगर में प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण विधायक घाटमपुर, उपेन्द्र पासवान, सदस्य विधान परिषद अरूण पाठक, जिलाधिकारी आलोक तिवारी तथा मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि सभी युवक/महिला मंगल दलों के युवा अपनी उर्जा का प्रयोग सकारात्मक व रचनात्मक कार्यो में करे। उन्होंने कहा कि युवक मंगल दल के सदस्य नशा मुक्ति अभियान, सवच्छता कार्यक्रम, साक्षरता मिशन, आपदा कार्यो में सहयोग तथा गांव को विवाद रहित करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग मिलकर करे। उन्होंने कहा कि गावों में युवाओं में खेलकूद की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेल मैदान एवं ओपन जिम की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने गांव में नशा मुक्ति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि खेलकूद के माध्यम से युवाओं को रचनात्मकता की ओर ले जाने हेतु तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी युवक/महिला मंगल दल के सदस्यों को उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें अधिक से अधिक युवाओं को राष्ट्रीय व ग्रामीण विकास में जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
इस खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम जनपद के महिला/युवक मंगल दलों को खेल कीटो के वितरण में 04 बालीवॉल, 04 फुटबाल, 02 चेस्ट एक्सपेन्डर, नेट 01 स्कीपिंग रोप एवं 02 इन्पलेटर सम्मिलित थे। खेल प्रोत्साहन सामग्री युवक मंगल दल ग्राम पंचायत केवड़िया विकास खण्ड पतारा, युवक मंगल दल ग्राम पंचायत शाखाजनवारा वि0ख0 घाटमपुर, युवक मंगल दल ग्राम पंचायत रायगोपालपुर वि०ख०चैबेपुर महिला मंगल दल ग्राम पंचायत कुरसौली वि०ख०कल्यानपुर, महिला मंगल दल ग्राम पंचायत बनसठी वि०ख० चौबेपुर के 10 युवक/महिला मंगल दलों में वितरित की गयी।
कार्यक्रम में जिला अर्थ व संख्या अधिकारी चित्रा दुबे, तथा उपनिदेशक, सूचना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी आरती जायसवाल द्वारा किया गया।