Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » काले कृषि कानूनों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकला आक्रोश जूलूस

काले कृषि कानूनों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकला आक्रोश जूलूस

कानपुर,जन सामना। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देशानुसार कानपुर युवा कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के कृषि बिल अध्यादेश के खिलाफ विशाल आक्रोश जुलूस मशाल जलाकर निकाला गया जिसमें सैंकड़ो युवाओ ने सरकार की दमनकारी नीतियों और अम्बानी अडानी जैसे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कानपुर युवा कांग्रेस के नि0 जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के कृषि बिल के तीन अध्यादेश एवम मोदी सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र को रद्द करने के खिलाफ मशाल आक्रोश जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया| यह जुलूस कानपुर के डिप्टी पड़ाव से शुरू हो कर अफीम कोठी चौराहे पर समाप्त किया गया। युवा कांग्रेस द्वारा हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के विरोध में निकाले गए। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा लगातार किसानों की सुविधा के लिए शिविर लगाए जा रहे है और आने वाले समय मे भी अगर मोदी की किसान विरोधी सरकार अपनी कुम्भकर्णी नींद से नही जगती है तो युवा कांग्रेस इस काले कानून का लगातार विरोध करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नि0 जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, आयुष अग्रवाल, आशीष नंदवंशी, मुकेश वाल्मीकि, हमजा निहाल, गौरव कठेरिया, शशांक सोनकर, हार्दिक जायसवाल, अनिकेत श्रीवास्तव, प्रशांत निगम, शिवम मिश्र, गोविंद जैस्वाल, हिमांशु सोनकर, संदीप, शाहरुख, जाहिद, हरषु, अविरल सिंह आदि युवा साथी मौजूद रहे।