Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने पंचायत भवनो व सामुदायिक शौचालय की मांगी प्रगति रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने पंचायत भवनो व सामुदायिक शौचालय की मांगी प्रगति रिपोर्ट

हाथरस,जन सामना। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि जनपद की 463 ग्राम पंचायतों मे से 171 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नही है। जनपद में कुल 185 पंचायत भवन बनाये जाने है जिसके लिये 156 स्थलों का चयन कर लिया गया है तथा 122 पंचायत भवन निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओं पंचायत को निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध है उन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। 37 अवशेष सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 जे0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।