Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़कियों व शिक्षिकाओं के अश्लील संदेश व वीड़ियों भेजने वाला पहुंचा जेल

सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़कियों व शिक्षिकाओं के अश्लील संदेश व वीड़ियों भेजने वाला पहुंचा जेल

फिरोजाबाद,जन सामना। सोशल मीड़िया पर नावालिग लड़कियों एवं छात्राओं के अश्लील संदेश, वीडियो वायरल करने वाले एक आरोपित को थाना उत्तर पुलिस ने साइबर टीम की मदद से गिरफ्तार किया है।  बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मामला थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ा है। जिसमें कुछ दिनों पहले एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें एक अज्ञात सायबर अपराधी द्वारा कुछ नाम स्कूल की नावालिग लड़कियों व शिक्षिकाओं की फेसबुक पर आईडी बनाकर उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। पहले उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही थी। रिक्वेस्ट एसेप्ट न करने पर उनके सगे सम्बंधी व दोस्तों को अश्लील मैसेज, वीड़ियो आदि भेजी जा रही थी। वह लड़किया व शिक्षिकाओं काफी परेशान थी। इसके लिये हमने साइबर सैल के एक्सपर्ट अभय सिसौदिया को इस काम पर लगाया था। उन्होंने व उनकी टीम ने फेसबुक यूएसए से सम्पर्क करते हुये सारी सूचनायें मंगाई और जो अपराधी अज्ञात के रूप में था उसे बेनकाव किया। आरोपित का नाम सूर्य प्रताप सिंह पुत्र दिनेश कुमार है जो जौनपुर जिले का रहने वाला है। इसकी लोकेशन दिल्ली में मिली थी जिसे वहां से लाकर थाना उत्तर प्रभारी अनूप कुमार भारतीय ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है जिसे साइबर अपराध के लिये प्रयोग किया जाता था। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।