Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मस्जिद पर हमले के विरोध में जौहर एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर, दिया ज्ञापन

मस्जिद पर हमले के विरोध में जौहर एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर, दिया ज्ञापन

कानपुर,जन सामना। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में चमनगंज स्थित अजमेरी होटल चौराहे पर मंदसौर मे मस्जिद पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति, माननीय गृहमंत्री भारत सरकार,  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर नगर के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारि पांडे को सौंपा गया। प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बताया कि दिनांक 29.12.2020 को मध्यप्रदेश के मंदसौर, उज्जैन, धार में धर्म विशेष के धार्मिक स्थल मस्जिदों पर हमले किये तथाकथित भगवाधारियो ने रैली निकाल कर मंदसौर मस्जिद के पास जमा हुई जहां जमकर मुस्लिम विरोधी, उत्तेजित करने वाली नारेबाजी की गयी। मस्जिद के द्वार पर कथित हनुमान चालीसा का पाठ किया एंव उपरोक्त आंतकियों द्वारा देश में दंगा कराने की साजिश के तहत मस्जिद की मिनार पर चढ़कर वहां लगे धार्मिक झंडे को उतार कर भगवा झंडा लगाया गया। मस्जिद को शहीद करने का प्रयास आतंकियों द्वारा किया गया।उज्जैन व धार मे भी धार्मिक स्थलों पर हमले किये गये जो कि भारतीय लोकतंत्र का मज़ाक तथा भारतीय संविधान की अवहेलना है। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने आगे कहा कि देश में रहकर देश को तोड़ने, नफरत फैलाने एंव आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले आतंकियों को अब बाबरी दोहराने नही दिया जाएगा। जरुरत है कि सरकारें चेत जाएं और ऐसे तथाकथित लोगों पर रासुका की कार्रवाई हो अन्यथा हम स्वयं ईट का जवाब पत्थर से देने को विवश होगें।प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा यूसुफ़ मंसूरी, हामिद खान, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मौलाना हस्सान कादरी, हाफ़िज़ वाहिद अली रजवी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, सैय्यद सुहेल,शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद ईशान, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद जीशान अली, शारिक सिद्दीकी, रईस अन्सारी राजू, वासिक बेग बरकाती, जावेद मोहम्मद खान, फैज़ान कुरैशी, फैज़ बेग, शारिक अन्सारी, मोहम्मद मोहसिन, शारिक इकबाल, उवैस कुरैशी, मौलाना मुबारक अली आसिफ इस्माइल, दिलशाद चिन्टू आदि थे।