Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंडियन जर्नलिस्ट एसो0 ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया नए साल का जश्न

इंडियन जर्नलिस्ट एसो0 ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया नए साल का जश्न

कानपुर,जन सामना। नये साल 2021 की आमद का जश्न इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया।एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों ने 2020 की कड़वी यादों को भुलाकर 2021 की आमद का खुले मन से स्वागत किया। इस मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने कहा गुजरा साल 2020 सारी दुनिया के लिए नसीहत है और आजमाइश लेकर आया था। जिसका सारी दुनिया ने डटकर मुकाबला किया इसी तरह हम सब को आने वाले नये साल में भी मिलकर दिक्कत और परेशानियों का मुकाबला करना होगा। क्योंकि परेशानी चंद समय की होती है और हर परेशानी के बाद राहत मिलती है।
संस्था के जिला महामंत्री हफ़ीज़ अहमद खान ने गरीबों को कंबल बांटते हुए खुशी का इजहार किया और कहा इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि हम किसी जरूरतमंद के काम आ सके। कंबल वितरण के मौके पर संस्था के जिला संरक्षक एजाज सिद्दीकी,अश्वनी दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष नाजिम अली खान,दुष्यंत सिंह,अजय पत्रकार,अमन खान,अमन शर्मा, सनी गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे।