हाथरस,जन सामना। नव वर्ष 2021 के आगमन पर साल के पहले दिन अलीगढ़ रोड स्थित सेंट मार्क चर्च में नव वर्ष 2021 के उपलक्ष में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मसीह समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी प्रभु ईसा मसीह के पवित्र स्थल पर सामूहिक रूप से प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।नव वर्ष पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान चर्च को सतरंगी लाइटों एवं झंडियां लगाकर सजाया गया था तथा विशेष प्रार्थना का आयोजन पादरी दिनेश कुमार सहाय की अगुवाई में किया गया। जिसमें उनके द्वारा पवित्र ग्रंथ बाइबिल की आयतें पढ़ते हुए कहा कि यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है। पुरानी बातें बीत गई हैं। देखो सब बातें नहीं हो गई हैं। साथ ही अपने संदेश में पादरी सहाय ने पूरा विश्व एक विशेष प्रकार की कोरोना नामक भयावह बीमारी से जूझते हुए जीवन जीतने के प्रयासरत हैं, प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही इस बीमारी से निजात मिले और सभी पूर्व की भांति सामान्य जीवन यापन कर सकें तथा कोरोना काल के दृष्टिगत चर्च प्रांगण होने पर हर वर्ष की भांति होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द रखे गए। प्रार्थना पूर्ण होने पर सभी जनमानस से ईसा मसीह के भक्तों द्वारा एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देश में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपेक्षा की गई। विशेष प्रार्थना सभा के दौरान एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी तथा सभी ने मास्क का प्रयोग किया।