Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने किए शांतिभंग में तीन बंद

पुलिस ने किए शांतिभंग में तीन बंद

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने वाले तीन लोगों को शंातिभंग के अरोप में बंद किया है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार नव वर्ष के मौके पर वह शंाति व्यवस्था के लिए अपने हमराह और मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थें। तभी उन्हें जलेसर रोड पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर उन्होंने एसआई शांति शरण कांस्टेबिल श्यामवीर सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मी भेजकर भोजगढी के हरकेश पुत्र भगावन सिंह और अजरोई के प्रकाश पुत्र हीरालाल, भोलू पुत्र रंजीत को कोतवाली बुला लिया। जहां उनके के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।