जनपद के नगर पंचायत मेंडू में बन रही कान्हा गौशाला चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी महोदय हाथरस के द्वारा इस गौशाला का निरीक्षण 20 फरवरी 2020 को किया गया था । जिसमें जिलाधिकारी महोदय के साथ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भी मौजूद थे । दोनों ने 20 फरवरी 2020 को ही निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री को घटिया पाया था व जिलाधिकारी महोदय द्वारा ठेकेदार पर कार्रवाई करने के लिए लिख दिया गया था । लेकिन जिलाधिकारी महोदय के आदेश को नगर पंचायत मेंडू के चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य द्वारा नहीं माना गया था,और उक्त ठेकेदार पर कोई कार्यवाही चेयरमैन द्वारा नहीं की गई थी । लगता है चेयरमैन के ही संरक्षण में यह सब भ्रष्टाचार हुआ है । नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह उक्त प्रकरण को लेकर शुरू से ही गंभीर व सजग हैं,उनके द्वारा लगातार जिलाधिकारी महोदय से लेकर शासन स्तर तक इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखती भी रही हैं ।लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।क्या हाथरस प्रशासन द्वारा भी मुरादनगर जैसी कोई घटना घटित होने का इंतजार किया जा रहा है|