फिरोजाबाद,जन सामना। संगठन सर्जन अभियान के तहत महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में वार्ड 1, 2 व 3 बैठक आयोजित कर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने पर का काम किया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला कॉर्डिनेटर स्वरूप राम चंसोरिया जीने ने कहा कि आप संगठन से जुड़े और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा आज तीन वार्डो में बैठक कर लोगों कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम किया गया हैं। जिसमें वार्ड 1, 2 और 3 में वार्ड प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सचिव विद्याराम राजौरिया व चमन राठौर ने आम आदमी को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। इस दौरान प्रकाश निधि गर्ग, संत सिंह, संतोष, राहुल कुमार, आशीष कुमार, कप्तान सिंह, बृजेश कुमार, रमेश चंद्र, वीरेंद्र, सुरेश चंद्र, नुरुल भाई, चाँद कुरैशी, वकार खालिक आदि मौजूद रहे।