Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेन देन में बैंक कर्मचारियों ने किया खेल

लेन देन में बैंक कर्मचारियों ने किया खेल

पीड़ित ने ब्रांच मैनेजर सहित कर्मचारी के विरूद्ध दी तहरीर
निकाले आठ हजार, निकासी दिखाई दस हजार की
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर की स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोतवाली में शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मचारियों के विरूद्ध तहरीर दी है। मामला 13 अप्रैल का है। नगर के मेन रोड निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र अशोक कुमार का स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक में बचत खाता है। इन्होंने अपने खाते से निकासी फार्म भरकर आठ हजार रूपए निकाले थे। कैशियर ने आठ रूपए देकर उन्हें वापस भेज दिया। दो दिन बाद सुभाष बैंक में पासबुक की एंट्री कराने के लिए गए थे। एंट्री में आठ हजार की जगह 10 हजार रूपए चढकर आए। इसकी पीड़ित ने शाखा प्रबंधक से शिकायत की। शाखा प्रबंधक ने मामले की जांच कराने की बात कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया। दो दिन बाद पीड़ित दोबारा शाखा प्रबंधक के पास पहुंचा। जहां उन्होंने निकासी फार्म निकलवाने की बात कही। निकासी फार्म निकाले जाने पर उसमें आठ हजार रूपए भरे हुए थे। निकासी फार्म में आठ हजार के स्थान पर 10 हजार रूपए निकाल लिए गए। आज पीड़ित दोबारा रूपए मांगने के लिए शाखा प्रबंधक के पास पहुंचा। शाखा प्रबंधक ने रूपए वापस करने की बजाय पीड़ित को ही धमकाते हुए बाहर निकाल दिया। मामला मीडिया तक पहुंचने के बाद शाखा प्रबंधक दो हजार रूपए लौटाने को तैयार हो गए।