Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ताओं ने फूकीं विधि आयोग की संस्तुतियां

अधिवक्ताओं ने फूकीं विधि आयोग की संस्तुतियां

2017.04.21 05 ravijansaamnaएडीएम को सौंपा, आयोग के चैयरमेन को हटाने की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विधि आयोग के ताजातरीन सिफारिशों के विरोध में जनपद के अधिवक्ताओं ने जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आयोग द्वारा जारी हालिया सिफारिशों की प्रतियां जलाईं। अधिवक्ताओं ने इस संबंध में एडीएम प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा। बताते चलें कि विधि आयोग के अध्यक्ष बीएस चैहान ने वादकारियों के हित में अधिवक्ता सेवा नियमावली में संशोधन करने की बात कही है। खास तौर पर मुवक्किल को हर्जाना देने वाले मुददे पर अधिवक्ताओं में खासी रोष की स्थिति कायम हो गई है आज जनपद न्यायालय के अधिवकताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मसिंह यादव के नेतृत्व जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल कुछ युवा अधिवक्ताओं ने विधि आयोग द्वारा हालिया संस्तुतियों की प्रतियां फूंकी। यही नहीं अधिवक्ताओं ने आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की भी। तदोपरांत अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मसिंह यादव, पंचम सिंह एडवोकेट, मंगल सिंह राठौर, विजय प्रकाश यादव, अश्वनी शर्मा, धर्मेद्र यादव, बिजेद्र यादव, वसीमउददीन अंसारी, प्रभात नगीना, जेपी कुलश्रेष्ठ, संदीप जैन, सगीर खान एडवोकेट, विश्वराज सिंह राठौर आदि शामिल थे।