Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनरेगा के अन्तर्गत तीन-तीन तालाब अवश्य बनवाये-प्रभारी जिलाधिकारी

मनरेगा के अन्तर्गत तीन-तीन तालाब अवश्य बनवाये-प्रभारी जिलाधिकारी

2017.04.21 07 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी जिलाधिकारी/ सीडीओ श्री अरुण कुमार ने कैंप कार्यालय में समस्त बीडीओ की बैठक आहूत की। श्री कुमार ने बैठक में निर्देश दिए कि इंदिरा आवास 2015- 16 में 20 आवासों का पैसा वापस किया जा चुका है एवं आठ आवास बचे हैं। सभी ब्लॉकों का जो लक्ष्य है उसे पूरा करें जो आवास बचे हैं उसे कैंसिल कराएं अथवा निस्तारित करें। जिन लाभार्थियों ने पैसा लेने के बाद आवास को पूर्ण नहीं कराया उनसे भुगतान की राशि के संदर्भ में आर सी जारी करें व एफ आई आर दर्ज करवाए। पीएमजीवाईएस में 5033 आवास स्वीकृत है व जियो टैगिंग 100 परसेंट है। एन आर एल एम में लक्ष्य नहीं प्राप्त हुआ है अतः गत वर्ष का लक्ष्य मानते हुए समूहों का गठन करें। प्रत्येक विकासखंड में 10,10 के खंड का गठन कर लाभार्थियों के नाम बताएं। क्षेत्र पंचायत की परिसंपत्ति जैसे बीज भंडार, चिकित्सालय, स्कूल आदि पर क्षेत्र पंचायत का धन उपयोग में लगाएं।

मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने तीन-तीन तालाब बनवाने के निर्देश दिए। सभी बीडीओ डोगल लगवाएं व जी ओ टैगिंग पूरी करें। सफाई कर्मचारी के ना पहुंचने पर गांव के लोगों से लिखवाएं और पांच, पांच सफाई कर्मियों के नाम प्राप्त कर अगली बैठक में दें। हर ब्लॉक में तालाब निर्माण का कार्य शुरू हो।सभी ग्राम पंचायतों में नाली, नलकूप पानी, चरई आदि से संबंधी कार्य पूरी तत्परता के साथ किये जाये। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चत किया जाए, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।