
मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने तीन-तीन तालाब बनवाने के निर्देश दिए। सभी बीडीओ डोगल लगवाएं व जी ओ टैगिंग पूरी करें। सफाई कर्मचारी के ना पहुंचने पर गांव के लोगों से लिखवाएं और पांच, पांच सफाई कर्मियों के नाम प्राप्त कर अगली बैठक में दें। हर ब्लॉक में तालाब निर्माण का कार्य शुरू हो।सभी ग्राम पंचायतों में नाली, नलकूप पानी, चरई आदि से संबंधी कार्य पूरी तत्परता के साथ किये जाये। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चत किया जाए, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।