Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खराब हैंडपंप समय से ठीक करायें तथा प्रत्येक सड़कों को गढ्ढा मुक्त करेः डीएम

खराब हैंडपंप समय से ठीक करायें तथा प्रत्येक सड़कों को गढ्ढा मुक्त करेः डीएम

2017.04.22 02 ravijansaamna
डीएम सभी ईओ को बैठक में निर्देश देते हुए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी ईओ की बैठक में नगर पालिका और नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिये देते हुए कहा कि वे अपने अपने शहरी क्षेत्रों व कस्बा के पेयजल संबंधित समस्या सभी हैंडपंपों में पानी आना, पानी की टंकियां साफ सुथरी तथा शहर के तालाबों आदि सभी समस्याओं का निराकरण कर व्यवस्थाओं को दुरस्त कर ले इसके अलावा जनपद के सभी खराब हैंण्डपंपों की मरम्मत भी 25 अप्रैल से पूर्व करा ले। रिबोर हैंडपंपों को समय से करवा ले व जनपद के जो खाली पड़े सभी तालाब जो सिचाई विभाग, नहर, नलकूप आदि व्यवस्थाओं के निकट है वे उनमें पानी से भरा ले ताकि गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों को दिक्कत न हो। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिये है। अतः संबंधित अधिकारी जनपद की सभी सड़कों पर मरम्मत आदि का कार्य कराकर सड़कों को गढ्ढा मुक्त कराये। ये कार्य सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा सारणी के अन्दर पूरा करे। उन्होंने कहा कि कार्यो क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये यह सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आधे अधूरे कार्यो को शीघ्र पूरा कराये साथ ही सभी नगर पंचायत, नगर पालिका, सरकारी दफ्तरों में माह के हर शनिवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटे श्रमदान कर साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त रखे व कार्यालय परिसर में कोई भी पान, मसाल, सिगरेट, बीड़ी आदि का प्रयोग न किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, जननिगम अधिकारी व समस्त ईओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।