Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपाईयों ने युवा घेरा डालो कार्यक्रम में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

सपाईयों ने युवा घेरा डालो कार्यक्रम में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद,जन सामना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर स्वामी विवेकानंद जयंती पर समाजवादी पार्टी द्वारा युवा घेरा डालो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सपाइयों ने युवाओं को गिरते शिक्षा के स्तर, बेरोजगारी आदि की जानकारी दी। सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा कम्पनी बाग चैराहे पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद युवा घेरा कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर डा. दिलीप यादव ने कहा कि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। मंहगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। साथ आॅनलाइन शिक्षा की दिक्कतें को दूर की जाए एवं छात्रों पर फर्जी अपराधिक मुकदमें वापस लेने की मांग की गई। इस मौके जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिह यादव, बीरी सिंह प्रधान, धर्मदास शंखवार, राजकुमार राठौर, जगमोहन यादव, कमलेश यादव, देशदीपक यादव, अशफाक खान, गुडउू यादव, सुभाष यादव, अशफाक खान, विनय बाल्मीकि, अविनेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।