Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामगढ़ पुलिस ने कलुआ गैंग के पांच लुटेरों को गिरफ्तार,लूट का माल बरामद

रामगढ़ पुलिस ने कलुआ गैंग के पांच लुटेरों को गिरफ्तार,लूट का माल बरामद

फिरोजाबाद,जन सामना। रामगढ़ पुलिस ने क्राइम ब्रांच, एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कलुआ गैंग के पांच सदस्य डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार कर लिये। जिनके पास से भारी मात्रा मेें अवैध असलाह, कारतूस, शटर, अलमारी तोड़ने के उपकरण व पूर्व में ज्वैलर्स के यहाॅं की गई चोरी का माल बरामद बरामद किया है। वही पुलिस ने बताया उक्त गैंग के कुछ लोगों को विगत दिन थाना शिकोहाबाद, खैरगढ फरिहा पुलिस ने मुठभेड के दौरान दबोच लिया था। जिसमें दो लोग गोली लगने से घायल हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि विगत दिन मुठभेड के दौरान शिकोहाबाद पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए थे। वहीं आज कलुआ गैग के पांच लोगों को मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने घेरा बंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग कलुआ गैंग के सदस्य हैं। हमारे 09 साथी व 01 सुनार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं। हम लोगों द्वारा अब से करीब 50 दिन पूर्व एक घटना चनौरा स्थिति ज्वैलर्स की दुकान में की थी उसका माल एक स्थान पर छुपा कर रख दिया था। जिसकी जानकारी हमारे साथ ही सुनार को भी थी किन्तु पुलिस द्वारा सुनार को पकड़ लिया गया। इसलिये हम लोग वहां से माल निकालकर फिरोजाबाद में किसी बडी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जिससे अधिक धन की प्राप्ति होने के बाद हम लोग उत्तर प्रदेश छोड़कर अन्य प्रदेशों में जाकर छुप जाते। हमारे गैंग के अन्य सदस्य भी पुलिस द्वारा पकडे जाने के डर से उत्तर प्रदेश छोड़कर अन्य प्रदेशों में भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में यतेन्द्र पुत्र हजारी लाल, नि0-बाग बधिक, थाना-सहपऊ, हाथरस, केदार पुत्र इन्दल सिंह, अंशु पुत्र मुकेश, मनोज कुमार पुत्र लोचन सिंह, अनिल कुमार पुत्र हरचरन सिंह, निवासी बाग बधिक, थाना-सहपऊ, हाथरस बताये गये। जिनके पास से पांच असलाह कारतूस शटर, तिजोरी काटने के उपकरण के साथ-साथ चोरी का माल बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक देवेन्द्र शंकर पाण्डेय, क्राइम ब्रांच, प्रभारी निरीक्षक अनूप तिवारी, थाना-रामगढ़, हरवेन्द्र मिश्रा, प्रभारी एसटीएस, व उनि सामून अली, उ.नि. सर्वेश कुमार आदि रहे। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000 रूपये के नकद पुरूस्कार प्रदान किया।