Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेट्रो रूट का प्रबंध निदेशक व डायरेक्टर वर्क्स ने किया निरीक्षण

मेट्रो रूट का प्रबंध निदेशक व डायरेक्टर वर्क्स ने किया निरीक्षण

2017.04.22 04 ravijansaamnaप्रबंध निदेशक ने कहा शहर में मेट्रो के चलते ही कम होगा वायुप्रदूषण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व डायरेक्टर वक्र्स दलजीत सिंह ने आज चारबाग रैम्प एरिया से निरिक्षण की शुरुआत करते हुए हुसैनगंज से हजरतगंज तक के बीच चल रहे मेट्रो कार्यो को देखा। इस निरिक्षण के दौरान डायरेक्टर वक्र्स दलजीत सिंह ने प्रथम चरण के नार्थ साउथ काॅरिडोर में आने वाले चारबाग के रैम्प सेक्शन में चल रहे कार्यो का आंकलन करते हुए एलएमआरसी के कार्यदायी संस्था गुलेरमार्क कंपनी के इंजीनियरों से चल रहे कार्यो के बारे में पूछने के साथ ही दलजीत सिंह व कार्यदायी संस्था के स्टाफ के साथ पैदल ही वहां से केकेसी चैराहे के आगे चल रहे मेट्रो निर्माण के कार्य को देखने के साथ सड़क पर लगे रोड डिवाइर्डस और ट्रैफिक मार्शल को भी अपनी ड्यूटी सही से करते हुए पाया और कार्यदायी संस्था को खास निर्देश दियाा कि लोगो को आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष जोर दिया। चारबाग की तरफ से हुुसैनगंज की ओर जाने वाले भूमिगत सुरंग के बीच में पड़ने वाले एक बड़े नाले पर व उन सभी स्थलो पर डायरेक्टर वक्र्स ने बारिकी से निरिक्षण किया। जहां पर आने वाले समय में मेट्रो का कार्य शुरू किया जाना है। साथ ही हुसैनगंज फेज़ मे चल रहे मेट्रो कार्य के सभी स्थलो पर जाकर के संबंधित इंजीनियरो से चल रहे कार्याे की जानकारी ली और निर्माण स्थलो को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। वही दूसरी तरफ प्रबंध निदेशक हुसैनगंज व सचिवालय में बन रहे मेट्रो स्टेशन पर कार्यो की समीक्षा की। जिसमें आगे चल के डायरेक्टर वक्र्स व संबंधित अधिकारी भी सम्मिलित हुए और अंत में हजरतगंज में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यो का भी दौरा किया साथ ही वहां मौजूद सभी स्टाफ को अर्थ डे पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधो का संरक्षण करने को व ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने की बात कही और साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो को लखनऊ का लाइफ लाइन बताते हुए लखनऊ मेट्रो से आने वाले समय में वायु प्रदूषण मौजूदा समय से 27 से 30 प्रतिशत तक की गिरावट आ जायेगी।