Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विषाक्त सेवन से किशोरी अचेत

विषाक्त सेवन से किशोरी अचेत

फिरोजाबाद,जन सामना।  नारखी के गांव आटेपुर में एक किशोरी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।  नारखी के गांव आटेपुर निवासी सोहन खाॅन की पुत्री 17 वर्षीय तराना ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।