रसूलाबाद /कानपुर देहात,जन सामना। रसूलाबाद विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसाही में बुधवार एआरपी पवन सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल ए प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तारनपुरवा के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार दीक्षित ने पाठ योजना का प्रस्तुतीकरण किया। उनकी पाठ योजना हिंदी विषय पर आधारित थी। उन्होंने अपनी पाठ योजना को दीक्षा ऐप के माध्यम से और स्वयं निर्मित तोता बनाकर पाठ योजना को और अधिक रुचिकर बना दिया। बैठक में मौजूद सभी शिक्षकों ने उनकी पाठ योजना के इस प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की। बैठक में संकुल शिक्षक सुरेश चंद्र ने आयकर फॉर्म भरने की जानकारी दी। संकुल शिक्षक शैलेश कुमार ने कायाकल्प के विषय में विस्तार से बताया। शिक्षक संकुल विनोद कुमार ने प्रेरणा सूची के विषय में बताया। शिक्षक संकुल अखिलेश कुमार ने प्रेरणा तालिका के विषय में बताया जबकि शिक्षक संकुल ममता सिंह ने प्रेरणा लक्ष्य की बारे में सभी शिक्षकों को जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एआरपी पवन सिंह ने बताया कि अभी तक दीक्षा एप एवं रीड अलांग ऐप का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानाध्यापक सबसे अधिक दीक्षा एप एवं रीड अलांग एप डाउनलोड करवाएगा| उसको अगली बैठक में पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में एआरपी पवन सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक डायरी का महत्व भी बताया। बैठक में विक्रम सिंह चौहान, पूनम वर्मा, नीलम कुमारी, नवीन कुमार दीक्षित, मदन मोहन मिश्र, मोहित सक्सेना, सत्यम पांडेय, सतीश कुमार, विजय सिंह, सुनील कुमार, योगेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह,लालबाबू,श्याम बाबू,पंकज मिश्र आदि शिक्षकों ने भाग लिया।