फिरोजाबाद, जन सामना। केला देवी स्थिति प्रजापिया ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय सेंटर पर राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन के युवा प्रभाग ब्रह्माकुमारीज के युवा मिशन के अंतर्गत विश्व शांति के लिये युवा महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला के तहत मकर संक्रांति 14 जनवरी को सुबह 8 बजे युवा पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला ग्राउंड पर किया गया है। जवाद सेंटर की संचालिका सरिता बहन ने कहा कि युवा पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में प्रजापिया ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय सेंटर से ही जुड़े करीब 30 युवा प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रभास्कर राय, शैलेंद्र गुप्ता शैली और कल्पना राजोरिया हैं।