Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत द्वितीय किसान मेला एवं गोष्ठी का हुआ आयोजन

किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत द्वितीय किसान मेला एवं गोष्ठी का हुआ आयोजन

कानपुर देहात,जन सामना। किसान कल्याण मिशन योजना के द्वितीय चरण में मैथा, झींझक, संदलपुर एवं अमरौधा में ब्लाक स्तरीय कृषक मेला /गोष्ठी का आयोजन किया गया। संदलपुर में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री उ0प्र0 अजीत सिंह पाल एवं विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन वब्बन राॅय खण्ड विकास अधिकारी संदलपुर द्वारा किया गया। कृषि विभाग से सुमित पटेल जिला कृषि अधिकारी का0दे0 कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गोष्ठी में कुल 24 प्रर्दषनी/स्टाल लगाये गये जिसमें 610 कृषको ने प्रतिभाग किया। कृषको को कृषि, उद्यान, पषुपालन, मण्डी समिति, ग्राम्य विकास/पंचायतीराज, लधु सिंचाई विभाग, महिला कल्याण मिषन शक्ति एवं अन्य विभागों में चल रहीं लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर कृषि विभाग द्वारा 7 कृषको को कृषि यंत्रों से लाभान्वित किया गया एवं 100 लाभार्थियों कोे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया। महिला कल्याण मिशन योजनान्तर्गत कन्या सुमंगला के लिए 148 बालिकाओं का पंजीकरण किया गया।
मैथा विकास खण्ड में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विधायिका अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने भाग किया। कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद प्रसाद खण्ड विकास अधिकारी मैथा द्वारा किया गया। कृषि विभाग से जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास सेठ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विधायिका ने कंेद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिले के अधिकारियों की सराहना की तथा किसानों को एफ0पी0ओ0 बनाकर अपनी आय को दोगुनी करने के लिए प्रेरित किया। मैथा गोष्ठी में कुल10 प्रर्दषनी/स्टाल लगाये गये जिसमें 605 कृषको ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में कृषि विभाग द्वारा 2 कृषको को कृषि यंत्रों से लाभान्वित किया गया एवं 217 लाभार्थियों कोे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया।
झींझक विकास खण्ड में गोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि विधायिका रसूलाबाद निर्मला संखवार की अध्यक्षता में किया गया। उद्यान विभाग की ओर से सुभाष चन्द्र जिला उद्यान अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीत त्रिपाठी श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा किया गया तथा सेवानिवृत प्रोफेसर डा0 एम0एम0 अग्रवाल एवं डा0 आर0एस0 कमलवंशी ने कृषको को मृदा स्वास्थ्य एवं कृषि रक्षा से सम्बन्धित विस्तृत तकनीकी जानकारी दी। ऋषीकेश अवस्थी प्रावधिक सहायक ग्रुप बी द्वारा कृषको को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषको को दी गयी। गोष्ठी में समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को पुत्री विवाह एवं मातृत्व योजना, बृद्धा पेंशन से लाभान्वित किया।
अमरौधा विकास खण्ड में आयोजित गोष्ठी में विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसका संचालन बी0एस0 चैहान खण्ड विकास अधिकारी अमरौधा द्वारा किया गया। गोष्ठी में डा0 जे0आर0यादव ने कृषको को सब्जी उत्पादन की तकनीको से कृषको को अवगत कराया। विकास स्तरीय गोष्ठियों में 785 महिला तथा 1377 पुरूष कुल 2162 कृषको ने प्रतिभाग किया। विधायिका द्वारा बडी संख्या में महिला कृषको को गोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए उनकी सराहना की।