Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराने का आरोप

तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराने का आरोप

समस्याओं को लेकर बार एसोसिएशन ने की डीएम से शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराए जाने का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम से शिकायत की है। वहीं समस्याओं का निदान कराए जाने की मांग की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नगर पालिका द्वारा वाटर कूलर मुहैया कराए गए हैं लेकिन उनमें अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। तहसील परिसर में लगे पौधों में पानी डलवाने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिससे पौधे सूखने लगे हैं। तहसील परिसर में झाडियों और गंदगी का अंबार है। पुस्तकालय, कैंटीन और बार हाॅल के आस-पास गंदगी का अंबार है। बार एसोसिएशन हाल के बाहर मिट्टी डलवाने की मांग की गई थी। वह भी पूरी नहीं की गई। तहसील परिसर में फोटो स्टेट, कैंटीन की दुकान का ठेका गत वर्ष की भांति नहीं उठाया गया है। जिसकी वजह से वादकारियों को बाहर जाना पड रहा है। तहसील परिसर स्थित न्यायालयों में प्राइवेट व्यक्ति बैठकर काम करते हैं। जिनसे न्याय प्रक्रिया बाधित हो रही है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इन समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में सचिव दिलीप पचैरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष ममता सारस्वत, संरक्षक नरसिंह पाल सिंह, सुरेश चन्द्र शर्मा, योगेश स्वरूप भटनागर, रविन्द्र सिंह, टीकम सिंह बघेल आदि हैं।