Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  व्यापारियों ने भंडारा करके गरीबाें मजदूरों व व्यापारियों को खिलाया खाना 

 व्यापारियों ने भंडारा करके गरीबाें मजदूरों व व्यापारियों को खिलाया खाना 

कानपुर,जन सामना। कुलीबाजार में 21 नवम्बर को हुए हादसे के बाद एक मकान की खुदाई चलने के दौरान बगल के मकान की ऊपरी हिस्से के गिरने के 55 दिन बाद भूतल की नीचे की 16 दुकानें खुली और खुली दुकानों के व्यापारियों ने भंडारा करके गरीबो, मजदूरों व व्यापारियों को खाना भी खिलाया। कानपुर आयरन एन्ड हार्डवेयर एसोसिएशन के महामंत्री विवेक मिश्र ए पूर्व अध्यक्ष संत कुमार जखोदिया व शिव कुमार गुप्ता ने दुकानों व भंडारा स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों व्यापारियों का हौसला बढ़ाया व भंडारे में शामिल हुए। विशेष आमंत्रित व उपर के गिराउ हिस्से के बाद भूतल खण्ड की दुकानों को टूटने से बचाने में उपमुख्यमंत्री केशप्रसाद मौर्य तक मामला पहुंचा कर दुकानों को तोड़ने से रुकवाने में सहयोग करने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र से भंडारा का उदघाटन करवाकर मजदूरों को खाना वितरित करवाया गया।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं में हमेशा उनके साथ हूँ! बिल्डिंग की 16 दुकानों के न टूटने व आज दुकानें खुलने से इस बिल्डिंग के व्यापारियों में मनोज खण्डेलवाल, रवी गुप्ता भल्लू, आशुतोष गुप्ता, एराज गुप्ता, आशीष जैन, संजय जैन आदि ने खुशी जाहिर की ।