Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों में विवाद, मजिस्ट्रेट ने कराया अंतिम संस्कार

महिला के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों में विवाद, मजिस्ट्रेट ने कराया अंतिम संस्कार

हाथरस,जन सामना।  मुरसान क्षेत्र के गांव गदाई में आज एक महिला के अंतिम संस्कार को लेकर शमशान में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और विवाद की सूचना पाकर मौके पर तत्काल तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा एवं थाना पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा कर शमशान के विवाद को शांत कराया और मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार करवाया गया।  मुरसान क्षेत्र के गांव गदाई में आज परंपरागत रूढ़िवादी ऐतिहासिक परंपराओं के कारण गांव के वर्गों में मरघट एवं अंतिम संस्कार को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसकी सुचना पाकर मौके पर तत्काल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा व थाना मुरसान पुलिस फोर्स तत्काल पहुंच गई और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों सामाजिक वर्गों से बातचीत कर सभी को समझाया गया कि गांव के मरघट एवं शमशान सभी ग्रामीण वासियों के लिए सार्वजनिक भूमि है एवं कोई वर्ग या व्यक्ति विशेष उस पर अपना आधिपत्य नहीं जमा सकता। सार्वजनिक भूमि पर सभी ग्रामीण वासियों का बराबर का अधिकार है एवं ग्रामीण सार्वजनिक मरघट पर सभी अंतिम संस्कार करने के लिए स्वतंत्र है। सार्वजनिक भूमि एवं केंद्रों पर जाति, धर्म इत्यादि के आधार पर किसी तरह का आधिपत्य या भेदभाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोनों पक्षों को इस संवैधानिक व्यवस्था के तहत सभी को समझा-बुझाकर प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में मृतक महिला का गांव के सार्वजनिक मरघट पर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करवाया गया एवं सैकड़ों साल पुरानी इस रूढ़िवादी परंपरा का शांतिपूर्ण ढंग से सब की सूझबूझ से अंत करवाया गया।