थरस,जन सामना| सासनी कोतवाली पुलिस ने आगरा अलीगढ रोड गांव बरसे में हुई एक चोरी में शामिल बांछित चोर को पुलिस ने सठिया तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुबह एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड एवं अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव बरसे में हुई एक चोरी में बांछित चोर के सठिया मोड पर खडे होने की सूचना मिली। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने हल्का प्रभारी तब्बसुर अली तथा कांस्टेबिल हिमांशु को सठिया मोड पर भेजा जहां पुलिस को देखकर अरोपी भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर आरोपी को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में एक मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम बल्लू उर्फ मो. आशिफ पुत्र भडेले उर्फ मोहम्मद शरीफ निवासी बिजलघर मस्जिद के निकट बताया। वहीं अरोपी ने बताया कि गांव बरसे में दिनांक 12 जनवरी को हुई बकरी बकरा चोरी के दौरान उसके साथी ब्रजेश ने बकरी तथा मोबाइल चोरी किया था। जिसमें ब्रजेश को मडराक पुलिस ने मय बकरा बकरी के गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।