कानपुर,जन सामना। उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने वाली कुमारी मुदिता मिश्रा का सम्मान आज किशोरी वाटिका साकेत नगर में भगवान परशुराम महासभा द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में पंडित शिव बालक द्विवेदी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। महासभा के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कहा कि कुमारी मुदिता मिश्रा ने हमारे समाज का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है।महासभा कुमारी मुदिता मिश्रा का सम्मान कर गौरवान्वित है। शिव बालक द्विवेदी संस्कृत के प्रकांड विद्वान एवं साहित्य मनीषी है। हमारे देश व समाज की अमूल्य निधि हैं।हम इनका सम्मान कर धन्य हैं।सम्मान समारोह में विधायक महेश त्रिवेदी ने कुमारी मुदिता को जीवन के कठिनतम लक्ष्य को प्राप्त करने की कामना की तथा प्रमुख रूप से सन्त अरूण चैतन्य पुरी,महन्त इच्छा गिरी,महन्त अरूण भारती ने कुमारी मुदिता मिश्रा के सफल जीवन की शुभकामनाएँ दी।महासभा के महामंत्री मिथिलेश पाण्डेय ने बताया कि महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परिवार मिलन एवं खिचड़ी भोज भी किया गया।महासभा द्वारा आमंत्रित अतिथि गण एवं महासभा के सदस्य सपरिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। जिससे एक दूसरे से पारिवारिक संबंध बढ़ सके।सुख- दुख में सपरिवार भागीदारी हो सके। वैवाहिक संबंधों हेतु परिवारों की जानकारी कर सके।कोषाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ऋषि अवस्थी, डा०राजेश त्रिवेदी,शिक्षाविद अजेय शुक्ला,डॉ०संतोष त्रिपाठी,राजेन्द्र अवस्थी,जयराम दुबे,देवर्षि दुबे, युवा महासभा के संरक्षक रोहित अवस्थी,अनिल द्विवेदी,अध्यक्ष उत्तर.पश्चिम शाखा,सोनू पाण्डेय अध्यक्ष दक्षिण,मुकेश झा,शैलेन्द्र शुक्ला अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन,अभय मिश्रा,सुधीर मिश्र,सुधीर द्विवेदी,पंकज शुक्ला,गोपाल दीक्षित,महानगर विकास समिति दक्षिण के अध्यक्ष आनंद सिंह,प्रवीण मिश्रा,सुधीश द्विवेदी,निखिलेश दुबे,राजेन्द्र प्रताप मिश्र आदि उपस्थित रहे।