Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए भरे सैंपिल

खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए भरे सैंपिल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज खाद्य टीम ने शहर, मैण्डू तथा सिकन्द्राराऊ में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अनेकों चीजों के सैम्पल भरे हैं। आज खाद्य विभाग द्वारा जिला मुख्य खाद्य अधिकारी डा.श्वेता सैनी के नेतृत्व में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। खाद्य टीम ने मौहल्ला विष्णुपुरी में कृष्णा प्रोवीजन स्टोर से आइस चिल आॅरेंज ड्रिंक के सैम्पल भरे तो बिजली काॅटन मिल चैराहा पर रतन लाल मिष्ठान भण्डार पर छापा मारकर खोया के लड्डूओं का सैम्पल भरा गया है। खाद्य विभाग की टीम ने यहां के बाद कस्बा मैण्डू में छापामार कार्यवाही करते हुये राजकुमार की मिठाई की दुकान से बर्फी, दयाशंकर की दुकान से मिश्रित दूध, सुशील कुमार शर्मा की दुकान से बर्फी, सीताराम राधेश्याम की दुकान से गोल्डी धनिया पाउडर तथा सिकन्द्राराऊ के एटा रोड स्थित अनिक मिल्क फूड प्रा.लि. से भी मिश्रित दूध के सैम्पल भरे हैं। खाद्य विभाग की छापामार टीम में जिला खाद्य अधिकारी डा.श्वेता सैनी के अलावा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, मुनेन्द्र सिंह राना, महीपाल सिंह, गजराज सिंह, महावीर सिंह प्रेमी व पंकज वर्मा आदि शामिल थे।