Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सासनी में खुशहाल परिवार दिवस पर दी परिवार नियोजन की सीख

सासनी में खुशहाल परिवार दिवस पर दी परिवार नियोजन की सीख

सासनी/हाथरस,जन सामना। आज के दौर में जरूरतों को पूरा करने के लिए तथा मनुष्य भाग दौड की जिंदगी जी रहा है, ऐसे में यदि उसका परिवार बडा हो जाए तो बडी मुश्किल पैदा हो जाती है, यह बात यहीं खत्म नहीं होती अधिक जनसंख्या के कारण समाज और देश भी प्रभावित होता है। इसलिए जनसंख्या पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।यह बातें के सामुदायिक स्वास्थ्य सासनी में खुशहाल परिवार दिवस के दौरान एमओआईसी एसपी सिंह ने बताईं। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार ही खुशहाल हो सकता है। कार्रक्रम में दंपतियों को परिवार नियोजन के लाभ और तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राजकुमार यादव ने फीता काटकर किया। एम.ओ. आइ.सी ने परिवार नियोजन की सीख देते हुए महिलाओं और पुरूषों को जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छोटा परिवार होगा तो बच्चों का अच्छे से भरण-पोषण भी हो सकेगा। इसके लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। सतर्कता ही जनसंख्या नियंत्रित कर सकती है। जनसंख्या नियंत्रण के सभी को प्रयास करना चाहिए। स्थायी और अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों, तथा सीमित परिवार हेतु ,महिला पुरुष नसबंदी के बारे में बताया गया। एसडीएम ने बताया कि प्रत्येक महीने की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह, चंद्रशेखर, आकाश ,ओम प्रकाश, प्रीति, अंजलि, प्रदीप शर्मा, रेनू सेंगर, आदि सी.एस.सी के कर्मचारी रहे मौजूद।