Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जरूरतमंदों में ऊनी वस्त्र एवं कम्बल का किया गया वितरण

जरूरतमंदों में ऊनी वस्त्र एवं कम्बल का किया गया वितरण

पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस सुरक्षा के साथ साथ आप के हर सुख-दुख में साथ है
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा इस कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत थाना इलिया प्रांगण में विभिन्न गाँवो के लगभग 300 निवासियों(जरूरतमंदों) में कम्बल, स्वेटर/जैकेट (महिला व पुरुष) एवं टोपी का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उन्हे आश्वस्त किया गया कि चन्दौली पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ आप सबके हर सुख-दुख में सदैव साथ है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन मानस व महिलाओं, बालिकाओं के सहायता, सहयोग तथा सुरक्षा हेतु उ0प्र0 सरकार,पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया साथ ही लोगों से पुलिस का सहयोग करने, उनके गाँव में अनजान,संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने, किसी भी प्रकार की अफवाह सुनाई देने आदि किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर इसकी सूचना तत्काल 112 नम्बर अथवा निकटतम पुलिस थाने, चौकी पर देने हेतु प्रेरित किया गया। स्थानीय पुलिस को भी जनता से निरन्तर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को निष्पक्षता से निस्तारित कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(आपरेशन) अनिल कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष इलिया मिथिलेश कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।