कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की ग्राम पंचायतों में वित्त आयोग एवं मरनेगा कन्वर्जेस से निर्मित सामुदायिक शौचालयों का भ्रमण कर देखे कि कही किसी प्रकार की कोई दिक्कत या मरम्मतीकरण का कार्य किया जाना है इसके लिए सही कराये जाने की भी व्यवस्था की जाये। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जनपद में बनाये गये शौचालयों का भ्रमण कर देखे कि उपयोग किये जा रहे है कि नही अगर उपयोग नही किये जा रहे है तो शौचालयों को उपयोग कराया जाये तथा जहां शौचालय नही बने है उनको बनवाये। उन्होंने सभी डीसी को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में बनाये गये शौचालयों की स्थिति देखे तथा लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये कि शौचालय मानक के अनुरूप निर्मित किये जा रहे है कि नही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत अवशेष किस्त व समस्त लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये और अवशेष कार्य भी पूर्ण कराये जाये। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाये किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नही की जायेगी और किसी भी प्रकार की शिकायत सही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, पीडी दिनेश यादव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।